अगर बारिश हो तो
बारिश में नहाती युवतियां,
अगर गर्मी हो तो
धूप में तपती युवतियां,
अगर एग्जाम हो तो
परीक्षा देती युवतियां,
अगर ट्रैफिक हो तो
जाम में फंसी युवतियां,
अगर मौसम अच्छा हो तो
मौसम का लुत्फ उठाती युवतिया
साला अखबार वालों
को लड़के नजर क्यों नही आते ।।
जरा सी बारिश हुई नहीं कि अखबार में भीगती हुई
लड़िकयों की फोटो आ जाती है…
जैसे लड़के तो वाटरप्रूफ पैदा हुए है।। 😀😛
0 comments:
Post a Comment